Friday, December 20, 2024
Homeशिक्षाबाजपुर महाविद्यालय में मेधावी छात्र छात्रा अभिनंदन समारोह मनाया,नेता प्रतिपक्ष ने छात्र...

बाजपुर महाविद्यालय में मेधावी छात्र छात्रा अभिनंदन समारोह मनाया,नेता प्रतिपक्ष ने छात्र छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की कही बात

खबर प्रहरी, बाजपुर। सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेधावी छात्र छात्राओं का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नेता प्रतिपक्ष येशपाल आर्य बतौर मुख्य अतिथि पहंुचे जहां उन्होंने पूर्व राज्य मंत्री जितेंद्र शर्मा सोनू, हरमिंदर लाडी एवं प्राचार्या प्रो0 केके पांडे के साथ मिलकर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,


स्मारोह में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि अनुशासन, कठिन मेहनत, लगन तथा समर्पण से ही लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव है। उन्होंने कहा कि बिना मेहनत के कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है। वहीं उन्होंने वृक्षों का पर्यावरण तथा जल संतुलन में महत्व को भी समझाया। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय को नैक द्वारा ए प्लस प्लस ग्रेड मिलने पर हर्ष व्यक्त किया और महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दी तथा भविष्य में भी इस प्रकार की उपलब्धियों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं उन्होंने 24 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। साथ ही विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो॰ केके पाण्डे द्वारा महाविद्यालय की उपलब्धियों, आधारभूत सुविधाओं, आधुनिक एवं समद्ध ई-पुस्तकालय, सुसज्जित प्रयोगशाला एवं छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित समस्त प्राध्यापकों एवं छात्रों के सहयोग की सराहना की। महाविद्यालय की मुख्य शास्ता एवं वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ॰ रीता सचान द्वारा वार्षिक आख्या प्रस्तुत की गयी।

मंच पर मौजूद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व मेधावी बच्चे


कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कुमाऊँनी, गढ़वाली, पंजाबी गीत-संगीत तथा नृत्य के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष प्रशान्त भट्ट तथा सचिव आदर्श ने महाविद्यालय में यू॰जी॰ तथा पी॰जी॰ में नए विषय खोले जाने, महविद्यालय आवगमन के लिए मुख्य सड़क, महाविद्यालय मैदान का सौदर्यकरण एवं महाविद्यालय में टीन शेड पार्किंग की मांग की, जिस पर माननीय विधायक यशपाल आर्या द्वारा महविद्यालय को छ्ह लाख रूपये देने की घोषणा की गयी ।
मौके पर डॉ॰ रीता सचान, डॉ॰ मनुहार आर्या, डॉ॰ खेमकरण तथा डॉ॰ अनिल कुमार सैनी, डॉ॰ विकास कुमार रंजन, डॉ॰ मनप्रीत सिंह, डॉ॰ संध्या चौरसिया, डॉ॰ सूरजपाल सिंह, डॉ॰ अतुल उप्रेती, डॉ॰ जया काण्डपाल, डॉ॰ आदर्श कुमार चौधरी, डॉ॰ दीपक कुमार, डॉ॰ नीलम मनोला, डॉ॰ पूजा रानी, डॉ॰ योगेश चन्द्र, संजय सिंह बिष्ट, कैलाश, कुलदीप सिंह, डॉ॰ ललित कुमार, डॉ॰ अतीश वर्मा, डॉ॰ जयसिंह, डॉ॰ संगीता, रोहित कुमार, डॉ॰ मेहराज बानो, डॉ॰ वन्दना, डॉ॰ प्राची फर्त्याल आदि अनेकों मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!