Tuesday, January 7, 2025
Homeशिक्षातीज पर आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में पृथ्वी सदन की खुशबू व हरमीत...

तीज पर आयोजित मेंहदी प्रतियोगिता में पृथ्वी सदन की खुशबू व हरमीत प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंटा में आयोजित हुआ तीज कार्यक्रम

खबर प्रहरी, बाजपुर। मंगलवार कोे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंहटा में तीज त्यौहार के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में पृथ्वी सदन की खुशबू व हरमीत प्रथम, आकाश सदन की नैना व रुचि द्वितीय तथा वायु सदन की सिमरन व अमनदीप तृतीय रही।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य धूम बहादुर सिंह चौहान ने किया। उन्होंने कहा तीज पर्व का सनातन संस्कृति में विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अपनी संस्कृति व देशप्रेम की भावना जागृत रहे इसके उद्देश्य से ये आयोजन कराया गया है। तथा इसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। वहीं कार्यक्रम प्रभारी डी आर बाराकोटी तथा रंजन कला प्रभारी गीता यादव के निर्देश में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। वहीं विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर इनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम में राज किशोर, दीपक शर्मा, अनीस उर रहमान, देवेंद्र सिंह जलाल, देवेंद्र सिंह, हरीश चंद्र, महक, अमृत कौर, आराधना, तनु, हरमीत, सिमरन, अमनदीप, कनक, अदिति, अंशिका, किरण, रेनू, साधना, संजना, रितु निधि, पावनी, दीपिका, पूनम, मनजीत आदि छात्राऐं मौजूद रही।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments

    error: Content is protected !!