खबर प्रहरी, रुद्रपुर। जिले मे मेडिकल स्टोरो के नियमो को सख्त करने की मांग को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने देवभूमि फार्मासिस्ट एसोसिएशन एवं अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तनिष्क त्यागी के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी ने वरिष्ठ ओषधि निरीक्षक नीरज कुमार को ज्ञापन सौंप मानक विहीन चल रहे मेडिकल स्टोर को लेकर बैठक भी की जिसमें फार्मासिस्ट हितो के कई प्रस्ताव पर चर्चा की गई। एसोसिएशन ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा बिना फार्मासिस्ट की उपस्थिति के संचालित मेडिकल स्टोरो पर तत्काल छापेमारी का अभियान शुरु किया जाये , फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर पर अपना वाइट अप्रिन और नेम प्लेट जिसपर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा हो और ओषधि का वितरण और भंडारण और रकरखाव फार्मासिस्ट करें।
ज्ञापन देने मे प्रदेश कोषाध्यक्ष सूरज कुमार ,प्रदेश महासचिव योगेश पाण्डेय ,जिलाध्यक्ष राजेश कुमार,आजम अंसारी,सुनील राजभर,उमेश,शिवम, सतवीर,मुनिराज,धर्मवीर आदि मौजूद रहे ।