Wednesday, December 18, 2024
Homeराजनीतिदो साल में पूरे होंगे शहर के पांच अहम  प्रोजेक्ट:शिव अरोड़ा, रुद्रपुर...

दो साल में पूरे होंगे शहर के पांच अहम  प्रोजेक्ट:शिव अरोड़ा, रुद्रपुर विधायक ने की प्रेस वार्ता

खबर प्रहरी, रुद्रपुर।  विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि अगले डेढ़ साल के अंदर रुद्रपुर शहर के लिए अहम पांच बड़े प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। यह पांच प्रोजेक्ट उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लंबे समय से उठाई जा रही मांगों के क्रम में बिगवाड़ा से दक्ष चौराहे तक और अटरिया मोड़ से सिडकुल ढाल तक सड़क का पुनर्निर्माण होगा। इसका शासनादेश जारी हो गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो साल के कार्यकाल में उन्होंने विभिन्न योजनाओं से शहर के विकास के लिए 43 करोड़ के कार्य स्वीकृत कराए हैं। इसमें से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके हैं और कुछ पर कार्य गतिमान है।
अपने कार्यालय में विधायक अरोड़ा ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बिगवाड़ा से होते हुए दक्ष मार्ग तक जाने वाली सड़क पिछले दस साल से जर्जर हालत में थी। इसको लेकर कई आंदोलन भी हुए। उनके प्रयासों से 3.30 किमी. लंबी इस रोड के निर्माण का शासनादेश जारी हो गया है। दो से तीन मे टेंडर प्रकिया शुरू की जाएगी। यह सड़क की बनेगी। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 109 से अटरिया मंदिर मार्ग होते हुए सिडकुल ढाल चार किमी सड़क का सतह सुधार और सुदृढ़ीकरण का भी शासनादेश जारी करा दिया गया है। दोनों मार्ग के बनने से हजारों की आबादी को लाभ मिलेगा। वहीं विधायक ने बताया कि ट्रांजिंट कैंप क्षेत्र में झील से चामुंडा मंदिर सीसी रोड भी 60 फुट चौड़ी होगी। इसका भी शासनादेश कुछ दिनों में जारी हो जाएगा।
विधायक अरोरा ने बताया कि शहर के विकास के लिए उनकी पांच प्राथमिकता हैं। इसमें 1100 करोड़ की लागत से रिंग रोड रोड बन रही है। वहीं नजूल पर बसे लोगों भूमि को मालिकाना हक दिलाने के लिए दूसरे चरण में कार्य शुरू कराना है। 2600 परिवारों को मालिकाना हक के पत्र सौंपे जा चुके हैं। वहीं दूसरे चरण का कार्य अगले सप्ताह में प्रारंभ होने जा रहा है। वार्ड गली बस्तियों में कैंप लगाए जाएंगे। तीसरी प्राथमिकता रुद्रपुर में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कराना है। भूमि चिन्हिकरण हो चुका है। एक से डेढ़ साल में इसका भी कार्य पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं चौथी प्राथमिकता अगले एक से दो साल में मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं प्रारम्भ कराना है। जबकि पांचवीं प्राथमिकता काशीपुर बाईपास का चौड़ीकरण का कार्य भी अगले कुछ माह में शुरू कराने की की है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट को अगले डेढ़ से दो साल के अंदर पूरा कराना उनका लक्ष्य है। इस दौरान दर्जामंत्री उत्तम दत्ता , भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, पूर्व मंडी चेयरमैन केके दास, मंडल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, राधेश शर्मा, सुनील यादव, मयंक कक्कड़, राम किशन कोली आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!