खबर प्रहरी, देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र रावत ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने मोदी से उत्तराखंड की संस्कृति और सरोकारों पर चर्चा की। त्रिवेंद्र ने दोपहर को प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। कहा कि प्रधानमंत्री से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री को अपनी बिटिया कृति की मुहिम हिमालय थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किए श्री बदरी केदार थीम पर बना मफलर व चीड़ के पिरूल से बनी सामग्री भेंट की।
वहीं लगातार एक के बाद उत्तराखंड के बड़े नेताओं का यूं इस तरह भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मिलने पर अब चर्चाएं आम होने लगी हैं। चूंकि उत्तराखंड का राजनैतिक इतिहास भी कुछ ऐसा रहा है तो ऐसे में इन अफवाहों को तेज हवा मिल रही है। खैर उत्तराखंड की राजनीति में आगे क्या होना है ये तो भविष्य के गर्भ में छिपा है।