खबर प्रहरी, टनकपुर। पूर्णागिरि जा रही एक जीप किरोड़ा नाले के तेज प्रवाह में बह गयी। हादसे में खटीमा निवासी एक बालिका और एक युवती की मौत हो गई, जबकि नौ वर्षीय एक बच्चा लापता है। लापता बच्चा मृतक बालिका का भाई बताया जा रहा है। चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे एक जीप संख्या यूके 05 टीए 1206 टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास से नौ यात्रियों को लेकर मां पूर्णागिरि दर्शन को रवाना हुई। ककराली गेट से एक किमी आगे किरोड़ा नाले में अचानक तेज बहाव के कारण जीप 100 मीटर दूर तक बह गयी। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेक्यू अभियान चलाकर घायलों और शवों को बाहर निकाला। हादसे में मरने वालों में खटीमा के पकड़िया निवासी 14 वर्षीय बलविंदर कौर पुत्री सुखविंदर सिंह और सोना कौर पुत्री मक्खन सिंह निवासी हरदुजिया खटीमा शामिल हैं। नौ वर्षीय मंगल सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी पकड़िया, खटीमा अभी लापता है।
हादसे में ये हुए घायल
पवनदीप कौर (17) पुत्री गुरमीत, अमनदीप कौर (15) पुत्री गुरमीत, सीमा पुत्री (5) सुखविंदर सिंह सभी निवासी हरदुजिया, पकड़िया, खटीमा, चंद्र सिंह (58) पुत्र प्रह्लाद सिंह, निवासी गैंड़ाखाली, चालक उवेश (21) पुत्र खुर्शीद निवासी वार्ड नंबर तीन टनकपुर और गीता कठैत (12) पुत्री अमर सिंह निवासी खेतखेड़ा को अस्पताल में भर्ती कराया है।