पेरिस, एजेंसी। अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती में भारत को पहला पदक दिलाया। 57 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग के मुकाबले में शुक्रवार को सेहरावत ने पुएर्तो रिको के डारियन तोइ क्रूज को अंकों के आधार पर 13-5 से हराकर कांसे पर कब्जा कर लिया। इसके साथ ही ओलंपिक में भारत के खाते में छह पदक हो गए।
अमन ने कांस्य पदक के मुकाबले में शुरू ही से दबाव बनाते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी को ज्यादा मौके नहीं दिए। वह तीन मिनट के पहले दौर के बाद 6-3 से आगे रहे, दूसरे राउंड में उन्होंने तेजी से बढ़त बनाई। जीत के साथ ही वह अपने कोच के पास आए और उनसे तिरंगा लेकर दर्शकों की तरफ जश्न मनाने चले गए।
अमन ने मेडल अपने माता-पिता और देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने इस उपलब्धि पर अमन को बधाई दी।