खबर प्रहरी,बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्राचार्य को मांग पत्र देकर समर्थ पोर्टल पुनः खोले जाने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि अधिकांश छात्र छात्राएं फीस जमा नही कर पायें हैं।
छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत भट्ट के नेतृत्व में महाविद्यालय पहंुचे छात्रों ने प्राचार्य प्रो0 कमल किशोर पांडे को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष प्रशांत भट्ट ने कहा कि महाविद्यालय में बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर, एमए, एम कॉम, एमएससी में छात्र छात्राओं ने प्रवेश तो ले लिया है लेकिन अभी तक फीस जमा नही कर पाये हैं क्योंकि समर्थ पोर्टल बंद है। साथ ही कहा कि एमए, एमएससी तथा एम कॉम एवं योगा डिप्लोमा में रजिस्टेªशन नहीं कर पाये हैं ऐसे में इसकी सीटें रिक्त हैं। इन लोगों ने कहा कि समर्थ पोर्टल खुलने से सभी परेशानियों का हल एक साथ हो जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में प्रशांत भट्ट, महेंद्र सिंह बोरा, सुधीर सक्सेना, अनुज आदि छात्र मौजूद रहे।