खबर प्रहरी, बाजपुर। रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क का एसडीएम राकेश चंद तिवारी और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने नगर पालिका की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पार्क में गंदगी देख इन लोगों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद पौधरोपण किया गया।
इन लोगों ने रेलवे अंडर पास और मिनी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया।
हल्द्वानी रोड स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क लंबे समय से नगर पालिका की उपेक्षा का शिकार हो रहा है। इसी को लेकर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार दास और नगर पालिका की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों कर्मचारियों और लोगों ने मिलकर पार्क में सफाई अभियान चलाया जिसके बाद पौधरोपण किया गया। वहीं इस दौरान नगर पालिका के जेई सुभाष कुमार ने पार्क को सुंदर बनाने के लिए नक्शा अधिकारियों के सामने प्रस्तुत किया। इसके उपरांत चकरपुर रेलवे अंडरपास में होने वाले जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने राजेश कुमार और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और साथ ही जल भराव की समस्या को समाप्त करने के लिए ठोस कार्य योजना बनाई जाने की बात कही।
मिनी स्टेडियम का भी निरीक्षण किया गया जहां राजेश कुमार ने मिनी स्टेडियम में ओपन जिम शौचालय और खिलाड़ियों के लिए पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री विकास गुप्ता, अमित चौहान, सीताराम तिवारी, अंकित आदि थे।