Home अन्य प्राचीन बोंडा शिव मंदिर के नागा बाबा गौतम गिरी जी महाराज बने...

प्राचीन बोंडा शिव मंदिर के नागा बाबा गौतम गिरी जी महाराज बने महंत,रविवार को ग्रामीणों व मंदिर कमेटी ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत

0
30

खबर प्रहरी,बाजपुर। ग्राम पंचायत कनौरा में रविवार को बोंडा प्राचीन शिव मंदिर में कमेटी व ग्रामीणों द्वारा राजराजेश्वरी नागा बाबा गौतम गिरी जी महाराज को बोंडा प्राचीन शिव मंदिर का महंत चुना गया।


ग्राम कनौरा में मंदिर की कमेटी व ग्रामीणों द्वारा राजराजेश्वरी नागा बाबा गौतम गिरी जी महाराज को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पगड़ी पहना कर ग्राम कनौरा बोंडा प्राचीन शिव मंदिर का नया महंत बनाया गया। इस दौरान महंत गौतम गिरी महाराज ने कहा कि मंदिर की कमेटी व ग्रामीणों द्वारा मुझे पगड़ी पहना कर बोंडा प्राचीन शिव मंदिर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर की परंपरा के अनुसार व समाज के लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे।
वहीं विहिप गो रक्षा विभाग के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस, पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता, समाजसेवी राधे सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी, वरुण शर्मा, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सूरजपाल, उपाध्यक्ष, विजयपाल, वीर सिंह सैनी, सुनील पाल, मनोज पाल, लक्ष्मण सैनी, तोलाराम सैनी, सुरेश पाल, खुवीराम, कोमल चरन सैनी, देवी राम पाल, कृपाल सैनी, तुलसीराम पाल, शिवराज पाल, भगवानदास, कमल सिंह, भूप सिंह, रवि आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!