Home राजनीति उत्तराखंड से 200 श्रद्धालु बाबा बूढ़ा अमरनाथ की ऐतिहासिक यात्रा को हुए...

उत्तराखंड से 200 श्रद्धालु बाबा बूढ़ा अमरनाथ की ऐतिहासिक यात्रा को हुए रवाना,-बाजपुर से आरएसएस के जिला प्रचारक ने यात्रा प्रमुख को सौंपा ध्वज

0
32

खबर प्रहरी, बाजपुर। जम्मू कश्मीर बाबा बूढ़ा अमरनाथ, शिव खोड़ी, माता वैष्णोदेवी के दर्शनों के लिए उत्तराखंड प्रांत यात्रा प्रमुख यशपाल राजहंस के नेतृत्व पूरे प्रदेश से 200 श्रृद्धालु मंगलवार को रवाना हो गये।

Advertise…


सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित प्रस्थान-समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजय, जिला संघचालक हरीश सक्सेना, विभाग सेवा प्रमुख अरविंद राव व प्रांत मंत्री गौरक्षा विभाग व प्रांत यात्रा प्रमुख यशपाल राजहंस ने संयुक्त रूप से राम दरबार के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिला प्रचारक ने सभी कार्यकर्ताओं व श्रृद्धालुओं को यात्रा हेतु शुभकामनाएं दी। यशपाल राजहंस ने कहा कि यह यात्रा सारे देश को जम्मू-कश्मीर के साथ विशेष रूप से जोड़ती है और वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदुओं का मनोबल बढ़ाने का कार्य करती है। इसके उपरांत जिला संघचालक द्वारा यात्रा प्रमुख को भगवा ध्वज व तिरंगा ध्वज देकर यात्रा को रवाना किया।


इस दौरान नगर कार्यवाह सुरेंद्र जैन, जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश शर्मा, सूरज चौधरी, सचिन गौतम, सपन कुमार, वरूण वशिष्ठ, लता गोयल, कुसुम सैनी, लज्जा सैनी, सुशील, विकास गुप्ता, नरेंद्र चौधरी, पंकज मोनू, बिल्लू तोमर, संजीव कुमार, सक्षम, वर्षा, कंचन सिंह राजहंस, नीतू राजहंस, वंश राजहंस, सरोज राजहंस , डाल चंद्र आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!