Sunday, December 22, 2024
Homeशिक्षाहर घर तिरंगा के तहत् बाजपुर महाविद्यालय में हुआ तिरंगा कैनवास कार्यक्रम

हर घर तिरंगा के तहत् बाजपुर महाविद्यालय में हुआ तिरंगा कैनवास कार्यक्रम

खबर प्रहरी, बाजपुर। मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा कैनवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के के पांडे के नेतृत्व में एन सी सी, एन एस एस, रोबर्स रेंजर एवं समस्त संकायों के विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा निकटतम ग्राम रानी नांगल में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यहां पहुंचकर विद्यार्थियों ने स्थानीय निवासियों से अपने घरों में तिरंगा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु अपील की।
इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में लगाए गए हर घर तिरंगा कैनवास में प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा, जय हिंद, जय भारत, विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, मेरा भारत महान, हम सब भारतीय हैं आदि देशभक्ति से ओतप्रोत पंक्तियां लिखी गई तथा तिरंगा प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम संयोजक डॉ मनुहार आर्य द्वारा यह बताया गया कि यह कैनवास 15 अगस्त तक महाविद्यालय परिसर में लगा रहेगा जिस पर विद्यार्थी तिरंगे के सम्मान में पंक्तियां लिख सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो पाण्डे द्वारा विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने हेतु समस्त गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम में एन एस एस प्रभारी डॉ अनिल सैनी, एन सी सी प्रभारी डॉ मनप्रीत सिंह, रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ आदर्श चौधरी एवं डॉ जया कांडपाल, क्रीड़ा प्रभारी डॉ विकास रंजन, डॉ सूरज पाल, डॉ संध्या चौरसिया, डॉक्टर दर्शन सिंह कंबोज, डॉक्टर दीपक कुमार, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ वंदना, डॉ खेमकरण, डॉ प्राची, डॉ मेहराज, डॉ पूजा आदि मौजूद रही।

Advertise..
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!