खबर प्रहरी, बाजपुर।राजकीय कन्या विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव में बालक बालिकाओं ने नृत्य, गायन, चित्रकला आदि अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर निकाला। वहीं इस उत्सव में विजेता रहे छात्र छात्राओं को खंड शिक्षाधिकारी ने सम्मानित भी किया।
बुधवार को आयोजित इस कला उत्सव का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी भास्करानंद पांडे तथा जीजीआईसी की प्रधानाचार्य मीता बोस ने संयुक्त रूप से किया। खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कुछ प्रतिभायें छिपी होती हैं उन प्रतिभाओं को पहचान कर उनको बाहर निकालने के लिये इस प्रकार के आयोजन समय समय पर होना जरूरी हैं। उन्होंने कहा िकइस प्रतियोगिता के माध्यम से इसमें प्रतिभाग लेने वाले बच्चे अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानंेगे। वहीं इसके बाद आयोजित हुई नृत्य प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बन्नाखेड़ा की प्रतिभा प्रथम तथा बीसीएसएफ इंटर कॉलेज की डौली द्वितीय रही। बालक वर्ग में बीसीएसएफ के कृष्णा यादव विजयी रहे। पारंपरिक नृत्य में बन्नाखेड़ा की दिव्या प्रथम, सुल्तानपुर पट्टी की कोमल द्वितीय रही। गायन में रेंहटा की रूचि प्रथम, जीजीआईसी की सोनिया द्वितीय तथा बीसीएसएफ की नायाब तृतीय रही। नाटक में रोजा प्रथम, सोनिया द्वितीय तथा सिमरन तृतीय रही। चित्रकला बालक वर्ग में जुबैर प्रथम, अमान अली द्वितीय, सूरज सिंह तृतीय रहे। चित्रकला में ज्योति प्रथम, मनीषा द्वितीय तथा जासमीन तृतीय रही। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर संयोजक वीरेंद्र चौहान, पवन कुमार, सर्वेश्ज्ञ सिंह, योगेश कुमार, आनंद सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रहे।