Home शिक्षा छात्राओं को दी गई गुड टच बैड टच संबंधी जानकारी,-आदर्श कन्या इंटर...

छात्राओं को दी गई गुड टच बैड टच संबंधी जानकारी,
-आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में जागरूकता के लिये दिखाई गई शॉर्ट फिल्म


खबर प्रहरी, बाजपुर। छात्राओं को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी देने एवं सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचाव को लेकर आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में शॉर्ट फिलम के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही आपतकाल में 1098 हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क करने की जानकारी भी दी गई।
बुधवार को आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में गुड टच बैड टच पॉक्सो अधिनियम तथा किशोर न्याय अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई । बच्चों को शोर्ट फ़िल्म के माध्यम से जागरूक किया गया। बालिकाओं को बाल अधिकारों तथा बच्चों हेतु संचालित निःशुल्क अपातकालें सेवा चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के संबंध में भी बताया गया। बालिकाओं को सोशल मीडिया एवं उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी बालिकाओं को जागरूक किया गया।
मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सुनील खन्ना, प्रधानाचार्य प्रीति रस्तोगी, श्वेता गुप्ता अन्य लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!