नई दिल्ली। आज से ही फ्लिपकार्ट और अमेजन पर यूजर्स के लिए सबसे बड़ी सेल लाइव हो चुकी है। सेल में टॉप इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने बेस्ट स्मार्टफोन पर अच्छी डील ऑफर कर रही हैं।
अगर आपने भी फेस्टिव सीजन में एक नए स्मार्टफोन की खरीदारी का प्लान बना लिया है तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है। खरीदारी से पहले यह जानना जरूरी है कि आपको कौन-से स्मार्टफोन की खरीदारी नहीं करनी चाहिए।
पुराना फोन
सेल में हर दूसरे स्मार्टफोन पर अच्छी डील मिल रही है, इस बात में कोई दो राय नहीं है। यह स्मार्टफोन खरीदारी का सबसे सही समय है, यह भी सच है। हालांकि, यहां समझने की जरूरत है कि इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने पुराने हैंडसेट को बेचने के लिए ग्राहकों को अच्छी डील से लुभा रही हैं।
यह डील तभी फायदेमंद होगी जब आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदें जो न्यूली लॉन्च्ड हो। पिछले साल या इससे भी पुराने फोन पर पैसा लगाना बहुत हद तक समझदारी वाली बात नहीं हो सकती है।
सेलुलर टेक्नोलॉजी
देश में 5G टेक्नोलॉजी को लॉन्च हुए 1 साल हो चुका है। वहीं अब 6G की तैयारियां भी होने लगी हैं। सेल में कम कीमत के चक्कर में 4G स्मार्टफोन पर पैसा लगाना फायदे का सौदा नहीं हो सकता है।
हां, अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है और फोन खरीदना बड़ी जरूरत है तो घर के बुजुर्ग या माता-पिता के लिए ऐसे फोन के ऑप्शन पर जा सकते हैं।
स्मार्टफोन खरीदने से पहले ऐसे चेक करें कीमत
अगर नया स्मार्टफोन खरीदने की पूरी तैयारी कर ली है तो सेल में कम कीमत का फायदा उठाना ही चाहिए। ऐसे में यह जांचना जरूरी है कि आप स्मार्टफोन के लिए सही कीमत अदा कर रहे हैं या केवल सेल के नाम पर पैसा दे रहे हैं।
स्मार्टफोन की कीमत का पता लगाने के लिए इसका लॉन्च प्राइस जान सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फोन की कीमत कंपेयर कर सकते हैं।