बाजपुर। मंगलवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री भाजपा राजेश कुमार ने शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत भौवा नगला के शहीद सैनिक के परिवार से बलराज कौर उपस्थित रही। राजेश कुमार ने बलराज कौर को सम्मानित किया। राजेश कुमार ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय विजन है जिसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत से मिट्टी एकत्र कर अमृत कलश के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहुंचाई जानी है जहां पर इस मिट्टी से स्मारक का निर्माण एवं भव्य वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश की जनता को देश की मिट्टी के साथ जोड़ना है। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं झांकी के रूप में अमृत कलश में मिट्टी एकत्रित की गई।
मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा जोशी, बिट्टू चौहान, विकास गुप्ता, कन्नू जोशी, दिलीप सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, बीडीओ बी.बी जोशी, चंद्रिका फोगाट समेत अन्य लोग व ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे।