भाजपा नेता राजेश ने कहा कि सरकार ने जो वायदे किये सभी पूरे होंगे
सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत के टांडा बंजारा में भाजपा नेता राजेश कुमार ने चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं को सुना। वहीं सामने आने वाली समस्याओं को सुनकर इनके निदान की बात कही।
बुधवार की शाम भाजपा नेता राजेश कुमार सुल्तानपुर पट्टी पहंुचे जहां उन्होंने चौपाल में महिलाओं की समस्याओं को सुना। मातृशक्ति ने राजेश के सामने राशन कार्ड एवं स्वयं सहायता समूह में कार्य व स्वच्छता के लिए विषयों को रखा। वहीं राजेश ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल समाधान के लिए कहा है। राजेश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादों और दावों को लेकर पूरी तरह से सशक्त है। जो भी वायदे सरकार ने किये हैं उन्हें पूरा करने का काम किया जा रहा है।
मौके पर शशि मौर्या, आशा, पूजा, राधा मौर्य, किरण, सुषमा देवी, यशोदा, कविता, ज्योति, गीता देवी सहित दर्जनो महिला उपस्थित रही।