किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 5 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर एसडीएम के माध्यम राज्यपाल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में इन मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की बात कही है।
बुधवार को जिला कांग्रेस के अध्यक्ष नवदीप कंग के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम कोर्ट पहंुचे। यहां पर इन लोगों ने एसडीएम के पेशकार पवन सिंह के मधयम से राज्यपाल को 5 सूत्रीय मांग पत्र भेजा जिसमें इन्होंने धान खरीद के लिये निर्धारित कांटे सुचारू रूप से आवंटित करने, प्रतिदिन कांटे पर 700 से 1000 कुंतल धान क्रय का लक्ष्य रखने, मंडी में धान की तोल सीसीटीवी एवं विभागीय अधिकारियों की निगरानी में करने, केरल की तर्ज पर धान का सरकारी मूल्य 2900 रूपये पति कुंतल करने तथा 20 गांव की भूमि पर पीड़ितों को भूमिधरी अधिकार वापिस दिये जाने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा, अनिल वाल्मीकि, महीपाल यादव, शेर मोहम्मद शेरी, लाल सिंह, भजन सिंह, अली मुर्तजा, फुरकान, शमशाद, निसार अहमद, बलवीर सिंह कालू आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।