Home खेल पैरालंपिक खिलाड़ी मंदीप और प्रो पंजा लीग कोच्ची केडीज की खिलाड़ी जगप्रीत...

पैरालंपिक खिलाड़ी मंदीप और प्रो पंजा लीग कोच्ची केडीज की खिलाड़ी जगप्रीत को प्राईड ऑफ हृूमेनिटी 2024 अवार्ड से नवाजा गया

0
205

खबर प्रहरी, बाजपुर। बाजपुर निवासी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मंदीप कौर और प्रो पंजा लीग की कोच्ची केडीज की खिलाड़ी जगप्रीत कौर को प्राईड ऑफ हृूमेनिटी 2024 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार श्री गुरू तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट ने सितारगंज में आयोजित एक सम्मान समारोह में दिया गया।

पैरालंपिक खिलाड़ी मनदीप कौर..


उत्तराखंड आर्म्स रेसलिंग एसोसिएशन के टेक्निकल एडवाइजर एवं सीनियर नेशनल रेफरी (पाफी) सन्नी सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि पेरिस ऑलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली बाजपुर की होनहार खिलाड़ी मंदीप कौर और प्रो पंजा लीग की खिलाड़ी बन्नाखेड़ा निवासी जगप्रीत कौर को प्राईड ऑफ हृूमेनिटी अवार्ड दिया गया। उन्होंने बताया कि श्री गुरू तेग बहादुर जी वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर देवेंद्र सिंह और करमजीत सिंह चन्ना ने इस सम्मान समारोह का आयोजन किया था। उन्होंने बताया कि पैरा खिलाड़ी मंदीप कौर और जगप्रीत कौर ने अपने अपने क्षेत्र में राज्य और देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस सम्मान की वास्तविक हकदार ये दोनों खिलाड़ी है। सन्नी सिद्धू ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 से प्रो पंजा लीग का सीजन 2 मुुंबई में खेला जायेगा जिसके लिये जगप्रीत कौर की तैयारी पूरी हो चुकी है और उनके अच्छे प्रदर्शन को उम्मीद सभी को है।

प्रो पंजा लीग खिलाड़ी जगप्रीत कौर…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!