पूरे उत्तराखंड में सरकारी महाविद्यालों में पाया प्रथम स्थान
बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने नैक में बी प्लस प्लस कैटेगरी को हासिल कर पूरे उत्तराखंड के सरकारी महाविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कमल किशोर पांडे ने बताया की बीते अक्टूबर माह की 23, 24 दिनांक में नैक की टीम ने सर्वे किया था। इस सर्वे को लेकर महाविद्यालय प्रशासन और छात्रों ने बेहतर तैयारियां की थी। सर्वे के दौरान टीम ने हर क्षेत्र में इस महाविद्यालय को बेहतर पाया था। उन्होंने बताया की उन्हें जानकारी मिली है की नैक की टीम ने उनके महाविद्यालय को बी प्लस प्लस कैटेगरी दी है। उन्होंने बताया की इस कैटेगरी को हासिल करने के बाद अब उन पर और जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा की अब ये महाविद्यालय नई जिम्मेदारियों को निभाएगा और सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने का प्रयास करेगा।
वहीं शानदार कैटेगरी मिलने के बाद महाविद्यालय के डॉक्टर बी के जोशी, डॉक्टर अतुल उप्रेती, डॉक्टर, आदर्श चौधरी, डॉक्टर मनुहार आर्य, डॉक्टर विकास रंजन आदि ने खुशी व्यक्त की।