शनिवार को आंदोलन स्थल पर पहुंचे कपूरथला के विधायक एवं पूर्व सांसद राणा गुरजीत सिंह
बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन में जहां एक तरफ आंदोलनकारी भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों पर मंथन करने में जुटे हैं वही आज आंदोलन के समर्थन में पंजाब सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक कपूरथला राणा गुरजीत सिंह पहुंचे इस दौरान श्री गुरजीत सिंह राणा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनहित में बाजपुर भूमि पीड़ितों को उनका हक वापस देना चाहिए ।इस अन्यायपूर्ण निर्णय से आधा शहर वा बीस गांव प्रभावित है जिसमें हजारों परिवार प्रभावित है व किसी न किसी तरीके से अपना गुजर बसर चला रहे है उसे जमीन पर किसानों मजदूरों व्यापारियों की तीसरी पीढ़ी इस समय काबिज है अतः सरकार को शीघ्र अति शीघ्र किसानों के इस मुद्दे को हल करना चाहिए ।
उन्होंने यह भी कहा की सरकार अपने आप में बहुत कुछ होती है सरकार चाहे तो कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर इस मुद्दे को हल कर सकती है किसानों मजदूरों व्यापारियों को बर्बाद होने से बचा सकती है
उत्तराखंड सरकार को बाजपुर के 20 गांव के किसानों मजदूरों व्यापारियों को यथाशीघ्र उनके छीने गए भूमिधरी अधिकार वापस करने चाहिए।
आज क्रमिक अनशन पर महेंद्र सिंह, गुरविंदर सिंह , सुबेग सिंह ,तरनजीत सिंह, जगदीप सिंह, बैठे।
आज आंदोलन स्थल पर भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डडा, किसान नेता जनकवि बल्ली सिंह चीमा,आयोजक राजनीति सिंह सोनू, विक्की रंधावा, दलजीत सिंह रंधावा, अजीत प्रताप सिंह रंधावा, बिजेंदर डोगरा, विवेक सूद, दर्शन लाल गोयल ,अशोक गोयल, निरंजन दास गोयल, अमरनाथ शर्मा, सनी निंजर, सन्नी खेरा,रणजीत सिंह शाकर, देवेश प्रताप सिंह, रतन बाजवा, निशांत सिंह, मुरारी लाल, सिकंदर सिंह, निशांत सिंह, सुखमीत भुल्लर,बलदेव सिंह, राजकिशोर सिंह,रतन बाजवा आदि किसान मजदूर व्यापारी मौजूद रहे ।