Monday, December 23, 2024
Homeशिक्षाBazpur छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के सभी प्रत्याशी हारे, निर्दलीय प्रशांत...

Bazpur छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के सभी प्रत्याशी हारे, निर्दलीय प्रशांत भट्ट बने अध्यक्ष तो आदर्श बने सचिव

बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा जबकि एबीवीपी के सभी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। एबीवीपी के एकमात्र उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी पंकज सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए बाकी अध्यक्ष समेत 5 पदों पर उतारे गये सभी प्रत्याशी हार गये। इससे पहले मतदान प्रक्रिया तय समय से शुरू हुई। महाविद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिये कॉलेज पहंुचे। यहां 83 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया।

एबीवीपी के प्रत्याशी सचिन सिंह को हराने के बाद जश्न मनाते अध्यक्ष प्रशांत भट्ट और समर्थक


     मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे मतदान शुरू हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी डा0 बीके जोशी ने बताया कि 10 पदों पर होने वाले चुनाव में 19 प्रत्याशी अपना अपना भाग्य आजमा रहे थे। वहीं उन्होंने बताया कि चुनाव पूरी निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया गया है। मतगणना के बाद उन्होंने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रशांत भट्ट को 706 तो वहीं एबीवीपी के प्रत्याशी सचिन सिंह को मात्र 362 मत मिले। प्रशांत ने सचिन को 344 मतों के भारी अंतर से हराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी पंकज सिंह पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गये थे। छात्रा उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय आरती को 572 तो एबीवीपी की अमृत कौर को 418 मत मिले। सचिव पद पर निर्दलीय आदर्श कुमार को 423, एबीवीपी के वीरेंद्र कुमार को 292, मयंक जोशी 232, वीनू को मात्र 3 मत मिले। 

अध्यक्ष प्रशांत भट्ट

कोषाध्यक्ष  पर निर्दलीय विश्वजीत सिंह को 620 तो एबीवीपी के राजकुमार को 384 मत मिले। संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। विश्विविद्यालय प्रतिनिधि पर निर्दलीय विशाल सिंह को 650 तो एबीवीपी के दिवेश कुमार दिवाकर को 381 मत मिले। वाणिज्य संकाय पर आलोक शर्मा को 138, सुखजीत को 116 मत मिले। विज्ञान संकाय पर योगेश सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए। कला संकाय पर महेंद्र बोरा को 201, दीपक कुमार को 121, मुस्कान को 16, मोंटी सागर को 95, गुरप्रीत कौर को 76 मत मिले। डा0 बीके जोशी ने बताया कि मतगणना के बाद विजेता प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सचिव आदर्श कुमार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!