Monday, December 23, 2024
Homeखेलबाजपुर में आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने मनवाया...

बाजपुर में आयोजित हुए ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा, ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी और खंड शिक्षाधिकारी बीएन पांडे ने किया शुभारंभ

बाजपुर। ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वहीं विजेता बच्चों को प्रमाण देकर पुरस्कृत किया गया। इससे पहले खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी, खंड शिक्षाधिकारी भास्करानंद पांडे ने संयुक्त रूप से किया।

खेल महाकुंभ का शुभारंभ करती ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी और बीईओ बीएन पांडे


रिवरडेल स्कूल के खेल मैदान में आयोजित इुए खेल महाकुंभ में पहंुची ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी ने कहा कि खेल महाकुंभ से बच्चों को आगे बढ़ने का हौंसला मिलता हैं उन्होंने कहा कि बच्चे में अगर प्रतिभा है तो उसको मंच देने का काम खेल महाकुंभ कर रहा है। वहीं बीईओ भास्करानंद पांडे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिये तेजी से काम कर रही हैं उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ इसी का परिणाम है। यहां पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों के लिये आगे के रास्ते खुलते हैं। वहीं इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने अंडर 14 आयु बालिका वर्ग में 60 मीटर दौड़ के खिलाड़ियों से परिचय कर एवम् हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। अंडर -14 बालक वर्ग में दौड़ 60 मीटर में अभिजीत सिंह प्रथम, प्रमोद द्वितीय, नवनीत सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 600 मीटर में राजू प्रथम, यशराज शर्मा द्वितीय तथा शौर्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में अंश ने प्रथम, मोहित कुमार ने द्वितीय, रितिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 बालक वर्ग ऊंची कूद में यशराज ने प्रथम, अभिजीत ने द्वितीय और दीपांकर चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 14 बालिका वर्ग में दौड़ 60 मीटर में तमन्ना सैफी प्रथम, कनिका पांडे द्वितीय, राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर की दौड़ में पलक प्रथम, सिया दूबे ने द्वितीय, चिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में न्याय पंचायत बरहैनी की टीम ने प्रथम और जीनीयस ग्लोबल एकेडमी ने द्वितीय स्थान प्राप्त। मंच संचालन महेंद्र सिंह यादव एवं प्रभु दयाल ममगई द्वारा किया गया

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करती ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी


मौके पर बी. बी. जोशी, सुरेश चंद्र पंत, मोहम्मद तारिक, हरमिंदर सिंह बरार, पवन राना, डोरी लाल, गौरव उपाध्याय, रोहित द्विवेदी, विपिन, संजीव कुमार गुप्ता, जसवंत भारती, सचिन गहलौत, श्रीमती चंद्रिका फोगाट, श्रीमती उर्मिला कांडपाल, हेमन्त बण, शिवांकित लोचक, कमला बरोलिया, दीप चंद्र कांडपाल, हीरा सिंह, श्रीमति दलविंदर कौर उपस्थित रहे।

विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करती ब्लॉक प्रमुख सरिता देवी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!