बाजपुर। अवैध अतिक्रमण हटाने पहंुची लोनिवि की टीम का लोगों ने विरोध कर दिया। लोगों का आरोप था कि लोनिवि ने सड़क के दोनों ओर 50-50 फीट अतिक्रमण हटाने को बोला था जिस पर अधिकांश लोगों ने अतिक्रमण हटा दिये हैं लेकिन लोनिवि अधिकारी बेवजह दुकानों के बाहर की जगह को तोड़ रहे हैं। वहीं हंगामा बढ़ता देख मौके पर तहसीलदार व पुलिस कर्मी पहंुच गये। इन्होंने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। वहीं टीम पुनः नोटिस देने की बात कह वापिस लौट गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बरहैनी में लोनिवि ने सड़क के दोनों ओर 50-50 फीट छोड़कर निशान लगाये थे तथा लोगों से अतिक्रमण हटाने को बोला था। बुधवार को लोनिवि के जेई राजेश पैंतोला टीम के साथ मौके पर पहंुचे और उन्होंने चिंहित जगह से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। वहीं अभियान चलता देखकर स्थानीय विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि डी के जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गुलशन कुमार मौके पर पहंुच गये। इन लोगों ने टीम का विरोध कर तुरंत जेसीबी रोकने को कहा। डीके जोशी ने कहा कि टीम ने 50 फीट पर निशान लगाये थे और अधिकांश लोगों ने अपने अपने अतिक्रमण स्वयं हटा दिये हैं लेकिन उसके बावजूद भी लोगों को परेशान करने के लिये दुकानों के बाहर से फुटपाथ आदि को खोदा जा रहा है जिस कारण व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने सरकारी नाले के अंदर से अभियान चलाना का विरोध कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर तहसीलदार अक्षय भट्ट और बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहंुचे इन लोगों ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। वहीं डी के जोशी ने कहा कि बाजपुर नगर में व्यापारियों ने सड़क पर कब्जा किया है लेकिन वहां अभियान नहीं चल रहा जबकि बरहैनी में लोगों ने खुद ही सड़क खाली कर दी उसके बावजूद उनको परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले नगर में अभियान चलाओ उसके बाद यहां चलाना। वही तहसीलदार ने लोनिवि अधिकारियों को समझाया जिस पर लोनिवि ने पुनः लोगों को नोटिस देने के बाद कार्रवाई की बात कही और वापिस चले गयेे।