बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन को चार माह पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा किसानों को भूमिधरी अधिकार वापस ना देने से किसानों के सब्र का बांध अब टूटता नजर आ रहा है। अब आंदोलनकारियों ने आंदोलन की रणनीति बना ली है जिसके तहत् अब रविवार को बाजार बंद का ऐलान किया गया है।
गुरूवार को आंदोलन स्थल पर आंदोलनकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरकार के कान खोलने के लिये अब उग्र रणनीति अपनाई जायेगी इसके तहत् रविवार को शहर के व्यापारियों व व्यापारिक संगठनों की सहमति व सहयोग से बाजार बंद किया जायेगा। बाजार बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। साथ ही कहा कि इसके बाद भी अनेकों रणनीतियां हैं जो अब आंदोलनकरी लागू करेंगे। बैठक में मौजूद लोगों ने अपने अपने विचार रखे।
बैठक में कर्म सिंह पड्डा, जगतार सिंह बाजवा, रजनीत सिंह सोनू, दलजीत सिंह रंधावा, रणजीत सिंह शॉकर, राजेंद्र सिंह गिल, के के शर्मा, सनी निज्जर, शेर सिंह, हरदेव सिंह, युगराज सिंह, जसजीत भुल्लर, सिकंदर सिंह रंधावा, जोगिंदर सिंह, चरण सिंह, हरदीप सिंह, पाल सिंह आदि थे।