बाजपुर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तराखंड शासन की देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत भारतीय उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।
भारतीय उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान से आए प्रशिक्षक दीपक चौहान ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। छात्र-छात्राओं को बिजनेस कैनवस दिए गए जिसमें छात्र-छात्रायें अपने बिजनेस आईडियाज को प्रदर्शित करेंगे। क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी गुरबख्श सिंह कांबोज ने अपने हॉर्टिकल्चर स्टार्टअप संबंधी अनुभव एवं जानकारियां छात्र-छात्राओं से साझा की। कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर एवं राजकीय महाविद्यालय गदरपुर के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. के. के पांडे द्वारा की गई जबकि डॉ अतुल उप्रेती आयोजन सचिव रहे। डा0 अतुल उप्रेती ने बताया कि शनिवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से आए विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं से संबंधित जानकारी साझा करेंगे।
इस अवसर पर डॉ रीता सचान, डॉ मनुहार आर्य, डॉ अनिल सैनी, डॉ बी के जोशी, डॉ दर्शना पतं, डॉ प्रदीप दुर्गा पाल, डॉ मनप्रीत सिंह, डॉ जया कांडपाल समेत महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।