बाजपुर। अयोध्या धामी में श्री रामलला के दर्शन करने के लिये रामभक्तों की एक टोली अयोध्या जी रवाना हुई। इस टोली में 27 लोग मौजूद हैं। आरएसएस के जिला संघ चालक हरीश सक्सेना की अगुवाई में ये टोली आतिशबाजी करती हुई अयोध्या धाम को रवाना हुई।
सोमवार को रामभक्त सरस्वती शिशु मंदिर में एकजुट हुए। यहां पर जिला संघ चालक हरीश सक्सेना ने कहा कि अयोध्या धाम जाने का सौभाग्य रामभक्तों को मिला है ऐसे में काशीपुर जिले से अभी 27 रामभक्त अयोध्या के लिये रवाना हो रहे हैं। वहीं गोरक्षा दल के प्रांत मंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि मोदी की गारंटी थी की मंदिर श्री राम जन्म भूमि पर ही बनेगा और मोदी सरकार अपनी गारंटी से पीछे नहीं हटती।
प्रस्थान करने वालों में सचिन गौतम, सुबोध गुप्ता, अनिल कुमार चौहान, पुष्पा देवी, विजेंद्र सिंह, विवेक कुमार, विकास पवार, यशपाल राजहंस, कंचन राजहंस, हरीश मिश्रा, वरूण वशिष्ठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।