बाजपुर। पूर्व राज्य मंत्री एवं कांग्रेस नेता पंडित जनकराज शर्मा की याद में आयोजित हुए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बन्नाखेड़ा की टीम ने डीएवी स्कूल की टीम को 53 रनों के भारी अंतर से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले पवी को मैन आफ द मैच चुना गया।
पंडित जनकराज शर्मा मैमोरियल क्रिकेट कप के पहले मुकाबले में बन्नाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रनों का स्कोर बनाया। बन्नाखेड़ा की ओर से पवी ने सर्वाधित 40, कल्पित वर्मा ने 32, कपिल शर्मा ने 19 तथा रमेश रतूड़ी ने 15 रनों का योगदान दिया। डीएवी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वसीम, धु्रव ने दो दो तथा वेदू और नीरज ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएवी की टीम मात्र 96 रनों पर ऑलआउट हो गई। डीएवी की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 29 तथा अरूण ने 22 रनों की पारी खेली। बन्नाखेड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए पवी, रमेश रतूड़ी तथा देवेंद्र ने 2-2 विकेट लिये जबकि कपिल तथा सोनू मंड ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। मैच के अंपायर आशु भट्ट तथा सूरज यादव रहे।
वहीं इससे पहले टूर्नामेंट का शुभारंभ पूर्व राज्य मंत्री पंडित जितेंद्र शर्मा सोनू ने किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता की याद में बाजपुर क्रिकेटर्स जो इस टूर्नामेंट का आयोजन करा रहे हैं वह तारीफ के काबिल हैं। उन्होंने कहा कि नशे को दूर करने का एकमात्र उपाय युवाओं को खेलों से जोड़ना है। वहीं बाजपुर क्रिकेटर्स के अध्यक्ष आशु मेहरा ने बताया िकइस टूर्नामेंट में हल्द्वानी, काशीपुर, यूपी की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं।