बाजपुर। सूचना के अधिकार नियम के तहत् नगर पालिका से एक के बाद एक सूचनायें मांगने तथा पालिका प्रशासन पर भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद का आरोप लगाने वाले पत्रकार हिमांशु नेगी ने कोतवाली मंे तहरीर देकर अपनी व अपने परिवार की जान माल को खतरा बताया है साथ ही सुरक्षा की मांग भी की है।
हिमांशु नेगी कोतवाली पहंुचे जहां उन्होंने कस्बा इंचार्ज एसआई देवेंद्र मनराल से मुलाकात की साथ ही उनको एक लिखित शिकायत देकर कहा कि वह लंबे समय से नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं तथा इनके कारनामों की सूचनायें मांग रहे हैं। आरोप लगाया कि इसी से नाराज ये लोग उनके तथा उनके परिजनों के साथ भविष्य में कुछ अनहोनी कर सकते हैं जिसकी जानकारी उन्हें लगी है। उन्होंने लिखित शिकायत में कहा है कि यदि उनके व उनके परिवार के साथ कोई अनहोनी होगी तो उसके पीछे पालिका प्रबंधन, बोर्ड तथा पालिका के समस्त ठेकेदार होंगे। उन्होंने स्थानीय पुलिस तथा एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है। वहीं कस्बा इंचार्ज देवेंद्र मनराल ने बताया कि चूंकि पत्रकार ने सुरक्षा की मांग की है ऐसे में इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को दे दी गई है जो भी आदेश मिलेंगे उसका पालन होगा।