बाजपुर। किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह ढिल्लन लाडी ने संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आवाहन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए इस बंद को सफल बनाने में सहभागिता निभाने की बात कही है।
गुरूवार को प्रेस को जारी किये गये बयान में लाडी ने कहा कि किसानों के प्रति केंद्र सरकार जिस तरह से रवैया अपनाये हुए हैं वह कहीं से भी सहन योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हीं के देश में उन्हीं की राजधानी में जाने से किसानों को रोका जा रहा है इतना ही नहीं किसानों पर बुलेट से फायर किये जा रहे हैं। ड्रोन से हमले किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों पर अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा है कि यदि सरकार जल्द ही किसानों की जायज मांगों को पूरा नहीं करती तो किसान कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध में पूरे प्रदेश में आंदोलन छेड़ेगी।