Home खेल बाजपुर क्रिकेटर्स ने बरेली को 25 रनों से हराकर फाईनल में किया...

बाजपुर क्रिकेटर्स ने बरेली को 25 रनों से हराकर फाईनल में किया प्रवेश,-पंडित जनकराज शर्मा मैमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

0
98

बाजपुर। पंडित जनकराज शर्मा मैमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाईनल मुकाबले में बाजपुर क्रिकेटर्स ने बरेली की टीम को 25 रनों से हराकर फाईनल में प्रवेश किया। मैच में पांच विकेट लेकर बरेली के बल्लेबाजों की कमर तोड़ने वाले आशु भट्ट को मैन आफ द मैच चुना गया।
शनिवार को इंटर कॉलेज खेल मैदान पर खेले गये सेमीफाईनल मुकाबले में टॉस जीतकर बाजपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 134 रन बनाये। बाजपुर की ओर से कपिल डागर ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं सूरज यादव ने 21 रन तथा मोहित मेहरा ने 19 रन बनाये। बरेली की ओर से शिव राठी ने 3, जैनुल अंसारी ने 2 तथा कम्मी ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली की टीम 20 ओवर में 110 रन ही बना पाई। बरेली की ओर से दिलप्रीत सिंह ने 39, जैनुल ने 24 तथा शिवम ने 13 रन बनाये। बाजपुर की ओर से आशु भट्ट ने सर्वाधिक 5, चेतन ने 2, शावेज तथा विक्की खैरा ने 1-1 विकेट लिया। मैच के अंपायर डा0 एमएल शर्मा तथा भूपेंद्र सत्संगी रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!