बाजपुर। पंडित जनकराज शर्मा मैमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में बन्नाखेड़ा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 142 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए पांच विकेट से मुकाबला जीत कर कप पर कब्जा किया। मैच में आॅलराउंडर प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ नाबाद 52 रन तथा 1 विकेट चटकाने वाले सिमरन को मैन आॅफ द मैच चुना गया। वहीं पूरे टूर्नामेंट में 17 विकेट तथा 30 रन बनाने वाले आशु भट्ट को मैन आफ द सीरीज चुना गया।
बुधवार को फाईनल मुकाबले में बाजपुर क्रिकेटर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बाजपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाये। बाजपुर की ओर से सूरज यादव ने 49, ोहित मेहरा ने 43 तथा कपिल डागर ने 16 रन बनाये। बन्नाखेड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सरफराज पाशा ने 4, नितीश राठौर, मिर्जा तथा सिमरन ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बन्नाखेड़ा की शुरूआत बेहद खराब रही। लेकिन उसके बाद सिमरन ने ताबड़तोड़ 24 गेंद पर नाबाद 52 रन तथा मिर्जा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 17वें ओवर में 5 विकेट से मुकाबला जितवा दिया। बाजपुर की ओर से विक्की खैरा, आशु भट्ट ने 2 तथा सूरज यादव ने 1 विकेट लिया। मैच के अंपायर मनोज सत्संगी तथा सोनू रहे। कमेंटरेटर कपिल दिवाकर रहे। वहीं विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा सोनू ने पुरस्कृत किया। सोनू ने कहा कि उनके पिता की याद में ये टूर्नामेंट खेला गया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और कमेटी का आभार जताया तथा कहा कि प्रत्येक वर्ष ऐसे ही टूर्नामेंट का आयोजन कराया जायेगा।