बाजपुर। लंबे समय से बदहाल हाथीकुंडा मोटर मार्ग स्वीकृत होने से उत्साहित ग्रामीणों ने भाजपा नेता राजेश कुमार का स्वागत किया साथ ही सीएम पुष्कर धामी तथा सांसद अजय भट्ट का आभार जताया। इससे पूर्व राजेश कुमार ने नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया।
बता दें कि हाथीकुंडा मोटरमार्ग कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चे अनेकों बार चोटिल हो चुके हैं तथा अनेकों अन्य दुर्घटनायें भी हासेती रहती हैं। इस मोटरमार्ग को बनवाने के लिये ग्रामीण लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे हैं। वहीं बीते दिन बाजपुर पहंुचे सीएम पुष्कर धामी एवं सांसद अजय भट्ट ने 351.63 लाख रूपये इस मार्ग के लिये जारी कर दिये। वहीं इस मार्ग के लिये पैरवी कर रहे भाजपा नेता राजेश कुमार गुरूवार को हाथीकुंडा पहंुचे जहां उन्होंने इस मोटर मार्ग के कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया। वहां आयोजित कार्यक्रम में राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सांसद अजय भट्ट ने ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही समस्या को समाप्त किया है। कहा कि कांग्रेस के दरवाजे खटखटाते हुए ग्रामीणों की चप्पलें घिस गईं लेकिन कांग्रेस ने एक नहीं सुनी वहीं धामी सरकार जो कहती है वो करती है। वहीं ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताया तथा राजेश कुमार का स्वागत किया।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा रघुवीर सिंह, मंडल महामंत्री गुरमुख सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, गुलाम मुस्तफा, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बलकार सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी कुलविंदर सिंह किंदा, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री मोहन दिवाकर, यासीन शेख, टिंकू तोमर, जीतू तोमर, यशपाल, डॉ अजीत सिंह, निर्मल सिंह, दरबार सिंह, जगतेश्वर सिंह, मेजर सिंह, जसपाल सिंह, दर्शन सिंह, बलजीत सिंह, शीतल सिंह, मनप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।