Home शिक्षा बाजपुर महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

बाजपुर महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ

0
9


बाजपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। प्राचार्य प्रो. केके पांडे, मुख्य अतिथि रा0से0यो0 जिला समन्वयक धर्मेंद्र कुमार बसेड़ा तथा रासेयो प्रभारी डा प्रदीप दुर्गापाल ने किया।
गुरूवार को राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम रैंहटा में सात दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य प्रो0 केके पांडे ने कहा कि रासेयो बच्चों को मानवता सिखाता है। मानव की सेवा करना सिखाता है और उच्च आचरण सिखाता है। वहीं प्रभारी डा0 प्रदीप दुर्गापाल ने बताया कि ये सात दिवसीय शिविर गुरूवार से शुरू हुआ है। इसका समापन 20 मार्च तक चलेगा। प्रत्येक दिवस में विभिन्न कार्यक्रम शिविरार्थियों द्वारा संचालित किये जायेंगे। शिविर के प्रथम दिवस में शिविरार्थियों द्वारा सर्वप्रथम शिविर स्थल की साफ-सफाई की गयी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 दर्शना पन्त द्वारा किया गया।
मौके पर डॉ0 अनिल सैनी, डॉ0 बी0के0 जोशी, डॉ0 मनप्रीत सिंह, डॉ0 बी0के0 जोशी, डॉ0 वन्दना आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!