Sunday, December 22, 2024
Homeस्वास्थ्यकोलकाता महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या से नाराज बाजपुर के चिकित्सकों ने...

कोलकाता महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या से नाराज बाजपुर के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांध किया कार्य

खबर प्रहरी, बाजपुर। कोलकाता में हुई महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या से आक्रोशित चिकित्सकों ने मंगलवार को काले फीते बांधकर विरोध जताते हुए कार्य किया। इस दौरान चिकित्सको ने आरोपियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है।

Advertise…


कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में हुई महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के बाद देशभर के चिकित्सकों में आक्रोश बना हुआ है। इसी के चलते चिकित्सा संगठन के आह्वान पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों ने काले फीते बांधकर विरोध जताते हुए ओपीडी कार्य किया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सीएमएस डॉ पी डी गुप्ता ने कहा कि कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ जो घटना घटित हुई है वह बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सक को न्याय और आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सा संगठन के पदाधिकारी के आह्वान पर जो भी रणनीति आगे बनाई जाएगी उसके तहत सभी चिकित्सक एकजुट दिखाई देंगे।

Advertise..


इस दौरान डॉ विनय यादव, डॉ रशीदा, डॉ तय्यब, डॉ नवीन, डॉ एकता तिवारी, डॉ महक आलम सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!