बाजपुर। दिल्ली में आयोजित हुई नेशनल गतका चैंपियनशिप में शानदार खेल का प्रदर्शन कर 4 गोल्ड समेत 20 पदक जीतने वाली उत्तराखंड की टीम को गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा ने बच्चों की जीत पर उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी।
बता दें कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 11 से 12 अक्टूबर को नेशनल गतका चौंपियनशिप आयोजित हुई थी। इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम ने भी प्रतिभाग किया था। यहां बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम ने 4 गोल्ड, 8 सिल्वर तथा 8 कांस्य पदक जीते। रविवार को कोच हरप्रीत सिंह के साथ बाजपुर गुरूद्वारा साहिब पहंुचे खिलाड़ियों का गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह किंदा ने स्वागत व सम्मान किया। कुलविंदर सिंह किंदा ने कहा कि राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाकर बाजपुर व प्रदेश का नाम रोश किया है।
यहां पर कोच हरप्रीत सिंह, अमृतदीप सिंह, गगन, सहजपाल, अगमवीर, प्रभजोत, अदिति सिंह, जसमीत, जैसमिन, कमलजीत, प्रभजोत, गुरमंगत, जगजोत, जयदीप, मनराज, वंश, मनिंदर सिंह सहोता आदि को सम्मनित किया गया।